Weather,Uttarakhand weather,weather
उत्तराखंड राज्य में बिगड़े मौसम से अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है।जहाँ राज्य मे पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक कहीं, कहीं बारिश हो रही है तो अब मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक राज्य में वर्षा की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट की श्रेणी में राज्य के अधिकांश जनपदों को रखा है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने नैनीताल,चंपावत,रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, चमोली,पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़,हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताते हुए मौसम विभाग का कहना है कि भारी वर्षा गर्जन आकाशीय बिजली तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने के चलते लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने से राजमार्ग बाधित हो सकता है तथा निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है उन्होंने लोगों को इस दौरान सतर्कता भारत ने की अपील भी की है।
वहीं मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

