शराब पीकर न चलाएं वाहन, नुक्कड़ नाटक से दिया सुरक्षा का संदेश

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में मल्लीताल पंत पार्क में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में पंजीकृत टीम कुमाऊँ सांस्कृतिक कला उत्थान समिति खुर्पाताल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र  

टीम के अध्यक्ष विनोद कुमार ने स्थानीय लोंगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 1 से 15 सितंबर तक चलाया जा रहा है। इस 15 दिवसीय अभियान में चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए जागरूक किया गया। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने व अन्य नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali