रामनगर-उत्तर प्रदेश के उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.कृष्णा भारती को उपाधि रत्न सम्मान प्रदान किया है।
बता दें कि यह सम्मान वाणिज्य संकाय उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित द्विदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में अर्थशास्त्र विषय में विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन हेतु डॉ.भारती को प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर डॉ.भारती को प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की हैं। डॉ.कृष्णा भारती ने बताया कि वह उपाधि महाविद्यालय की छात्रा रही हैं तथा उन्होंने अपने महाविद्यालय में सम्मानित किए जाने को एक छात्रा के लिए उत्कृष्ट उपलब्धि कहा। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।


