पहले की हत्या, फिर जमानत लेकर हो गया फरार, अब पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। हत्या के मामले में एक आरोपी कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। आखिरकार वह नौ साल बाद पकड़ में आ गया। 

जाखन चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि दीपक पंवार निवासी अलम, कांधला जिला शामली और उसके साथी दिगपाल सिरोही उर्फ बांबी ने वर्ष 2015 प्रॉपर्टी विवाद में राहुल देवगन और उसके साथी फिरोज निवासी रुड़की पर हमला किया था। इस दौरान फिरोज की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगरः तीन दिन से लापता युवक का पुलिया में फंसा मिला शव

मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए थे। जेल गए तो कुछ समय बाद जमानत पर छूट गए। इसके बाद दीपक पंवार फरार हो गया। उसका लगातार कोर्ट से वारंट जारी किया जाता रहा। वह अपने पते पर नहीं मिल रहा था। मंगलवार रात पुलिस को पता लगा कि दीपक पंवार दून विहार में एक स्थान पर पहुंचा हुआ है। वहां दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali