हल्द्वानीः नर्स से छेड़छाड़ मामले में सामने आया लेन-देन का विवाद, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में नर्स के साथ छेड़छाड़ मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में यह मामला लेन-देन का प्रतीत हो रहा है। 

 बुधवार को कमलुवागांजा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि क्षेत्र का एक युवक उसकी पत्नी और परिवार का पीछा कर धमकी दे रहा है। तहरीर के अनुसार, युवक खुद को गैंगस्टर बताता है और पहले भी उसे और उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे चुका है। इन धमकियों के चलते उसकी पत्नी ने पिछले आठ दिनों से अस्पताल जाना बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सिंचाई नहर में नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह मामला उधारी को लेकर उत्पन्न विवाद का है। जांच के अनुसार, नर्स के पति ने अपने दोस्त से कुछ पैसे उधार लिए थे। जब दोस्त ने उधारी वापस मांगी, तो दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में रंजिश का रूप ले लिया। मुखानी थाने के एसओ विजय मेहता ने कहा कि प्रारंभिक जांच से मामला लेन-देन का प्रतीत हो रहा है। दोनों पक्षों की तहरीरें प्राप्त हो चुकी हैं और जांच जारी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali