रामनगर में नाबालिग चला रहा था वाहन, वाहन स्वामिनी पर दर्ज हुई FIR

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal Ramnagar-
जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने एक नाबालिग को वाहन चलाते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश पर, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक रामनगर के निर्देशन में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  419 युवा अफसरों ने भारतीय सेना में संभाला पहला दायित्व

थाना रामनगर पुलिस टीम उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान भवानीगंज की ओर से आ रही एक बाइक (UK19B-8075) को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक को एक 15 वर्षीय नाबालिग चला रहा था। जब पुलिस ने वाहन के कागजात तलब किए, तो पता चला कि बाइक मजहबी सिद्दीकी पत्नी मोहम्मद रफीक, निवासी वार्ड नंबर 6, गुलरघट्टी, रामनगर के नाम पर पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से शुरू हुआ ITBP का ‘हिमाद्री अभियान’, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

पुलिस ने तत्काल नाबालिग के परिजनों को मौके पर बुलाकर बच्चे को सुपुर्द कर दिया। वहीं, वाहन स्वामिनी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 के तहत एफआईआर संख्या 147/25 दर्ज की गई है। इस धारा के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर तीन माह की सजा और ₹25,000 तक का जुर्माना हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की सुविधा के लिए बड़ा कदम, राजस्व कार्यों में देरी रोकने को आदेश जारी

पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

Ad_RCHMCT