बदरीनाथ में पारा शून्य से नीचे लुढ़का, ऋषि गंगा नदी समेत झरने जमे, तस्वीरें देखिए

ख़बर शेयर करें -

जोशीमठ। कॉर्बेट हलचल

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अब कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। अलाव के बिना यहां सुबह और शाम गुजारना मुश्किल हो रहा है। वही उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित बदरीनाथ धाम में तापमान शून्य से नीचे गिर गया है। इस कारण यहां ऋषिगंगा नदी समेत तमाम झरने बर्फ में तब्दील हो गए हैं।  

बदरीनाथ धाम के पास ठंड से जमे झरने।

धाम में पुलिस के जवान और मजदूर
बदरीनाथ धाम के कपाट बीते 19 नवबंर को बंद हो गए थे। तब से यहां पुलिस के जवान, बीकेटीसी के कर्मचारी और मास्टर प्लान के कार्य करने वाले मजदूर रह रहे हैं। धाम में शाम को ठंड बहुत अधिक बढ़ रही है। रात तक यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश के अलर्ट के चलते कल इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी
चारों ओर बर्फ से घिरा श्रीबदरीनाथ धाम।

सिर्फ दोपहर में कुछ देर राहत

हालांकि दोपहर में धूप खिलने पर कुछ राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम को ठंड से यहां रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के चलते यहां बहने वाले नदी और झरने भी जम रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-अभी-अभी, अगले 3 घंटों में रेड अलर्ट, देहरादून, नैनीताल, रामनगर सहित इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी
बदरीनाथ धाम के पास ठंड के चलते जमे झरने।

पेयजल लाइनों में पानी जमा

यहां पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइनों में भी पानी जम रहा है। बदरीनाथ धाम के पास बहने वाली ऋषि गंगा का पानी पहाड़ी पर ही जम गया है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्र भी बर्फ के आगोश में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-आज भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

12 साधुओं को धाम में रहने की इजाजत

इधर, हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच जोशीमठ तहसील प्रशासन ने अभी तक 12 साधु-संतों को शीतकाल में बदरीनाथ धाम में निवास करने की अनुमति दी है। इस दौरान साधु-संत धाम में तपस्या करते हैं। 

Ad_RCHMCT