हल्द्वानी- मौके पर जाकर जनसमस्याओं का समाधान करें अधिकारीः डीएम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र के डीएवी स्कूल कमलुवागांजा में जन संवाद एवं जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की, जिन्हें जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें और समय सीमा के भीतर उनके निस्तारण को सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया जाएगा, जो वार्डों में जाकर समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म, मुकदमा

इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा सीवर लाइन और पेयजल लाइन निर्माण के चलते सड़कों में हुए गड्ढों को अस्थाई रूप से ठीक करने का आदेश दिया गया। उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई करने, सफाई व्यवस्था में सुधार करने, और खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए भी नगर निगम को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं के लिए सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणा, पढ़े

शिविर में कुल 146 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें प्रमुख मुद्दे एडीबी परियोजना से संबंधित सड़क और सीवर लाइन निर्माण, भूमि संबंधित विवाद, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, और विद्युत पोल स्थापित करने की शिकायतें शामिल थीं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

शिविर में चिकित्सा, स्वास्थ्य, जल संस्थान, समाज कल्याण, और अन्य विभागों ने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही, खाद्य विभाग, समाज कल्याण और उद्यान विभाग ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

यह भी पढ़ें 👉  पैसों के लालच में की गई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, निवर्तमान पार्षद नीमा भट्ट, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और तुषार सैनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali