रामनगर मे सपना गोयल बनीं तीज क्वीन

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in रामनगर

इनरव्हील क्लब ने धूमधाम से मनाया तीज उत्सव,क्लब की महिलाओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ तीज पर्व मनाया। इस अवसर पर आयोजित तीज प्रतियोगिता में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  चैकिंग में कार से बरामद हुए हजारों के नकली नोट, एक गिरफ्तार

सपना गोयल को तीज क्वीन चुना गया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ झूला झूलते हुए उत्सव का आनंद लिया। महिलाओं ने मनोरंजक खेलों में भाग लेकर भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  असम से फरार फौजी खटीमा में पकड़ा गया,बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर सचिव कविता अग्रवाल उपाध्यक्ष नमिता बंसल सह सचिव संगीता जिंदल आइ एस ओ अंजलि जिंदल एडिटर चारुल जिंदल सी एल सी सी मीना मित्तल आदि उपस्थित रहे।साथ ही स्वाति,गिफ्टी,नेहा, निकिता,रैना,गुंजन,ज्योति,निधि, सुमिति,रितु,प्रीति आदि ने योगदान दिया।