हल्द्वानी में वन कर्मी का शव पेड़ में लटका मिलने से फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वन कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। इससे सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार, गौला रेंज के अंतर्गत कार्यरत 43 वर्षीय वनकर्मी मोहन सिंह संभल, जू परिसर में रहते थे, रविवार शाम घर में अपनी पत्नी से कद्दू की सब्जी बनाने को कहकर बाहर गए थे। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंचे, तो उनके परिजनों ने गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी, चंदन सिंह अधिकारी को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की रिनिशा लोहनी ने स्टेट वुशू चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

इसके बाद वन विभाग ने मोहन सिंह की तलाश के लिए एक सर्च अभियान शुरू किया। वन विभाग की टीम जब जंगल में पहुंची, तो मोहन सिंह का शव एक पेड़ की मोटी टहनी से लटका हुआ पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी आग, बर्थडे पार्टी में मचा हड़कंप

यह घटना पूरे वन विभाग के साथ-साथ मोहन सिंह के परिवार के लिए भी एक गहरी शोक की लहर लेकर आई है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।