रामनगर पुलिस के हाथ सफलता- लिफाफा गैंग के फरार दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। पुलिस ने एक महिला से हजारों रुपये और जेवरात ठगी में लिफाफा गैंग के आरोपियो को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पिछले साल 20 सितंबर को काशीपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी टोनी सक्सेना नाम की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि रामनगर से हल्द्वानी जाते समय अज्ञात लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे कार में बैठा लिया था। महिला का आरोप था कि इन लोगों ने उसका कीमती सामान जिसमें 90 हजार रुपये एवं पहने हुए जेवरात एक लिफाफे में रखवा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  "नेकी की दीवार" का 41 वां पड़ाव………70 बच्चों को दिए गर्म स्वेटर, स्वेटर मिलने पर खिल उठे चेहरे

कुछ दूरी पर आरोपियों ने लिफाफा बदलकर महिला को एक दूसरा लिफाफा दे दिया था, जिसमें अखबार के टुकड़े भरे हुए थे। कुछ दूरी पर जाकर आरोपियों ने महिला को गाड़ी से उतार दिया था और फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में इस गैंग के सरगना कमल निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सीओ भाकुनी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे प्रेम सागर निवासी खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली तथा रोशन निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली को पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali