टांडा के जंगल में मृत मिले भोगेन्द्र की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal हल्द्वानी— हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टांडा जंगल में 11 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान भोगेन्द्र सिंह चौहान के रूप में हुई थी, जो मूल रूप से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में रुद्रपुर में रह रहे थे।


पुलिस को 11 जून को सूचना मिली थी कि टांडा के जंगल में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बाद में मृतक की पहचान उनके पुत्र करन चौहान द्वारा की गई। शव के सिर पर गहरे चोट के निशान देख कर हत्या की आशंका जताई गई। इस पर 13 जून को करन चौहान ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा संख्या 188/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में एसएसपी का कड़ा रवैया: लापरवाह 30 अफसरों को फटकार के साथ चेतावनी, 23 हुए सम्मानित


मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत खुलासे के निर्देश जारी किए। पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चन्द्रक्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, संदिग्धों से पूछताछ और मुखबिर तंत्र की मदद से 16 जून को तीन आरोपियों को जुतियालखत्ता टांडा जंगल, नादिया धाम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त बालम सिंह बिष्ट ने कबूल किया कि उसका मृतक भोगेन्द्र से पैसों का विवाद था। पैसे न चुकाने के लिए उसने हरीश सिंह नेगी और उमेश सिंह बोरा उर्फ अनिया को पैसे का लालच देकर हत्या की साजिश रची।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रेम विवाद में युवती की सड़क पर नृशंस हत्या, पुलिस ने आरोपी पकड़ा


आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम–
• बालम सिंह बिष्ट (50 वर्ष) – निवासी बिठौरिया नं-2, हरिपुर सील, नैनीताल
• हरीश सिंह नेगी (40 वर्ष) – निवासी सालम कॉलोनी, पनियाली, नैनीताल
• उमेश सिंह बोरा उर्फ अनिया (32 वर्ष) – निवासी बजूनिया हल्दू, कठघरिया, नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़े मौसम पूर्वानुमान


गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी –
• श्री राजेश कुमार यादव (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी)
• उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रसाद
• चौकी प्रभारी मनोज कुमार
• हेड कांस्टेबल इसरार नबी (सीसीटीवी तकनीकी टीम)
• हेड कांस्टेबल दिगम्बर सन्वाल
• कांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह अधिकारी
• कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी
• कांस्टेबल अनिल टम्टा
• कांस्टेबल अनिल गिरी
• कांस्टेबल प्रदीप सिंह

Ad_RCHMCT