उत्तराखंड निकाय चुनावः अधिग्रहित किए जाएंगे वाहन, हजारों कर्मचारी होंगे तैनात

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव में किसी भी प्रकार की विघ्न-बाधा से बचने के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस बार चुनाव में 30,000 सरकारी अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जिनमें 18,000 सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। इसके अलावा 2500 हल्के और भारी वाहन चुनाव कार्यों के लिए अधिग्रहित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फर्जी स्थायी निवास प्रमाणपत्र का बड़ा खेल उजागर, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान और मतगणना के लिए 24,000 कर्मचारी, चुनाव प्रबंधन के लिए 4000 कर्मचारी, और प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने के लिए 2000 अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, निकाय चुनाव में व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस बार 41 सामान्य प्रेक्षक और 12 आरक्षित प्रेक्षकों के साथ कुल 53 प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे, जबकि 20 व्यय प्रेक्षक और 6 आरक्षित व्यय प्रेक्षकों के साथ कुल 26 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट का सबसे रोमांचक जोन खुला, जंगल और वन्य जीवों का अद्भुत संगम

निर्वाचन आयोग ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए एनआईसी की मदद से एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसके माध्यम से रैंडम आधार पर चुनाव ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही, आयोग ने अपनी मतदाता सूची पहली बार ऑनलाइन उपलब्ध कराई है, जो www.sec.uk.gov.in पर उपलब्ध है। इन कदमों से चुनाव प्रक्रिया को और भी पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad_RCHMCT