उत्तराखंड: दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, मच गई अफरा-तफरी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर जिले की सीमा पर हल्द्वानी रोड पर एक कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। 

टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास से गुजर रहे वाहन रुक गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में हुई चोरी का खुलासा, सोने-चांदी के जेवरात व नगदी के साथ दो गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां सिडकुल और हल्द्वानी से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, हालांकि पुलिस को दोनों वाहनों में सवार लोग नहीं मिले। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शाम 5 बजे तक निकाय नहीं छोड़ने वाले बाहरी लोगों पर  होगी कानूनी कार्रवाई

मामले की जांच जारी है, और पुलिस मौके पर मौजूद है। घायलों का इलाज जारी है और उनके बयान लिए जा रहे हैं।