Uttarakhand-राजकीय शिक्षक संघ ने किया आंदोलन का ऐलान, 5 जुलाई से होगी चौक डाउन हड़ताल………….

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal dehradun- राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में आज शिक्षा निदेशालय देहरादून में हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में ऐलान किया गया कि यदि 5 जुलाई तक सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्व की भांति सुचारू नहीं की गई तो राजकीय शिक्षक 5 जुलाई से चौक डाउन हड़ताल करने को बाध्य होगा।

शिक्षा निदेशालय कार्यालय पर हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह ने चौहान ने कहा कि पिछले अनेक आंदोलनों के बाद संगठन को  अनेक बार आश्वासन मिल चुका है,पर हमारे साथ हर बार धोखा हुआ है ,पर अब हम सिर्फ आश्वासन से नहीं मानेंगे। शिक्षक संघ अंतिम लड़ाई लड़ने को तैयार है। प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा पदोन्नति एवं स्थानांतरण हर हाल में होना आवश्यक है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रेम विवाद में युवती की सड़क पर नृशंस हत्या, पुलिस ने आरोपी पकड़ा


शिक्षकों की बहु प्रतिक्षित लंबित मार्ग को अनेकों बार रोका गया है जो कि शिक्षकों के साथ छलावा है मांगे यथाशीघ्र न मानी गई तो समस्त शिक्षक पूर्ण रूपेण कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे जिसका जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार शासन एवं विभाग की होगी।


आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान महामंत्री रमेश पैन्यूली,  संरक्षक दिनेश नौटियाल उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवान गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष डॉ गोकुल मरतोलिया मंडलीय मंत्री रविशंकर गोसाई प्रांतीय संपादक नवेंदु मठपाल दोनों मंडलों के समस्त पदाधिकारीकरण एवं 13  जिलों के जिला अध्यक्ष मंत्रियों के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर: भारी भूस्खलन, चारधाम यात्रा पर असर

धरना,प्रदर्शन के अंत में शिक्षा निदेशक को 5 जुलाई से चौक डाउन का ज्ञापन सौंपा गया।


एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से उत्तरकाशी जिला के जिला अध्यक्ष अजय सिंह रावत एवं आयुष विभाग के प्रांतीय महामंत्री विजय पाल पायल ने भी पूर्ण समर्थन दिया धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कुलदीप कंडारी अर्जुन पवार दिलबर रावत डॉक्टर बुद्धि प्रसाद भट्ट आलोक राठौर शंकर भट्ट प्रदीप भंडारी प्रकाश चौहान बलराज गोसाई हिमांशु पांडे विजेंद्र बिष्ट अतुल महर बलवंत असवाल लोकेश कुमार डॉक्टर विवेक सैनी प्रवीण रावल डॉ विवेक पांडे देवेश स्वास्थ्य भोपाल चीलवाल प्रकाश उपाध्याय जगदीश अधिकारी राजू मेहरा गोपाल पेंट देवेंद्र मेहता गिरीश चंद्र जोशी पंकज बढ़नी दीपक शर्मा अनंत चौहान भारतेंदु जोशी जयदीप रावत शिव सिंह नेगी नरेश भट्ट मनमोहन चौहान रविंद्र राणा नरेंद्र गंगवाल डॉ भुवन चंद जोशी कन्नू,नमिता पाठक सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT