Uttrakhand weather-इन नौ जिलों में आज भी वर्षा,गर्जन के साथ,बिजली चमकने,तेज हवाओं की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather

राज्य में चल रहे मौसम के बीच मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए,राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, देहरादून तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा

यह भी पढ़ें 👉   वाहन चेकिंग अभियान: 28 वाहनों पर कार्रवाई, 41,000 जुर्माना वसूला

चेतावनीः (वाच) राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, देहरादून, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोकेंदार हवाएं (30-40 KMPH) चलने की संभावना है, तथा हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं कहीं झोकेंदार हवाएं (30-40 KMPH) चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  गौलापार डिग्री कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित करने की समय सीमा तय, एक माह में रिपोर्ट मांगी

वहीं देहरादून मे मौसम पूर्वानुमानः आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सायंकाल,रात्रि से गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। दिन के समय सलही हवाएं तेज तथा झाँकेदार चलने की संभावना है।Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather