देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के गत सत्र में समान नागरिक संहिता के पारित होने के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।
अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक विडीयो में ऋतु खण्डूडी भूषण कण्वाश्रम मेले में विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य बन गया है।
जहाँ समान नागरिक संहिता कानून लागू होगा। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने यह भी कहा कि इस विधेयक से मातृशक्ति का सुरक्षा कवच ओर भी मजबूत हुआ है।