वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा जिंदगी जिंदाबाद NGO को किया गया सम्मानित
आज बुधवार को एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा जिंदगी जिंदाबाद NGO को पुलिस के सहयोग करने , यातायात व्यवस्था को सुचारू चलाने तथा लोगो को मात्र पांच रुपए में भरपेट भोजन तथा मेडिशन बैंक चलाकर मात्र पांच रुपए में दवाई उपलब्ध कराना मानवीय कार्य किए जाते है।
जिसके परिपेक्ष में आज एसएसपी द्वारा जिंदगी जिंदाबाद NGO को सम्मानित किया गया।
जिंदगी जिंदाबाद NGO द्वारा वर्ष 2022 में डीडी चोक रुद्रपुर तथा सितारगंज में एक–एक फूड वैन चलाया गया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा किया गया था।