रामनगर-प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर,वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन मे मंगलवार को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय कुंडेश्वरी काशीपुर से डंपर 16 टायरा रजिस्ट्रेशन संख्या यूके 18ca 8747 को बिना रॉयल्टी के उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को वन अभीरक्षा में लेकर हल्दुआ चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।वहीं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी प्रकाश आर्या ने बताया कि अधिकारियों को चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं वहीं अवैध खनन पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

