रामनगर-क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा द्वारा प्रत्येक जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने ,खेल के मैदान को सुविधायुक्त करने और आगामी बीसीसीआई के बोर्ड मैचों के आयोजन हेतु क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के आग्रह पर बीसीसीआई की एक टीम द्वारा नैनीताल जिले के रामनगर में कौशकी क्रिकेट ग्राउंड खेल मैदान के निरीक्षण किया गया।
टीम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई के ऑपरेशन मैनेजर अभय कुरबिला , बीसीसीआई हेड पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक, सीएयू के सीईओ मोहित डोभाल, सीएयू के चीफ ऑपरेशन अमित पांडे , सुनील चौहान,रवि कुमार के द्वारा रामनगर की कौशिकी क्रिकेट मैदान का निरीक्षण किया गया। यहां की उपलब्ध व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, आनंद बिष्ट राहुल पवार ,हिमांशु चौहान, मोहम्मद इकरार, मनीष जोशी, मोहम्मद दानिश,ऊ0सि0नगर के सचिव नूर आलम,करन बिष्ट,विकास डंगवाल, गौतम फर्त्याल तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।