एसओजी की बड़ी कार्रवाई- भारी मात्रा में चरस के साथ दबोचा तस्कर

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में एसओजी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसओजी ने कपकोट क्षेत्र से बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बागेश्वर एसओजी को मुखबिर से चरस तस्करी की सूचना मिली। इस पर तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इस बीच संदिग्ध को कपकोट चेटाबगड़ नाचनी रोड पर बुड़राखेत को जाने वाले पैदल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दो सगी बहनों की हत्या के रहस्य से पुलिस ने उठाया पर्दा, ‌आरोपी पिता गिरफ्तार

आरोपी ने अपना नाम गोविन्द सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी- ग्राम बुढ काफल, थाना डीडीहाट, जिला- पिथौरागढ़ बताया है। उसके कब्जे से 1.778 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया है। एसओजी टीम में प्रभारी प्रहलाद सिंह हेड कांस्टेबल राजभानु, कांस्टेबल रमेश सिंह, भुवन बोरा आदि थे।