बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को किया स्थगित,पढ़े

ख़बर शेयर करें -

प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या रा०३०का०/रा०बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा-2024

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या :A-3/DE (Principal) (मा०शि०) / S-1/2024, दिनांक 11 मार्च, 2024 के माध्यम से विज्ञापित प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३०का०/रा०बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा- 2024 का आयोजन दिनांक 29 सितम्बर, 2024 को कराया जाना निर्धारित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में सशक्त भू कानून लाया जाएगा: मुख्य सचिव

अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड शासन के पत्र सं0 238697/XXIV-B-1/202432(01)2018, दिनांक 10 सितम्बर, 2024 द्वारा प्रश्नगत पद की संगत सेवानियमावली उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा नियमावली, 2022 में संशोधन किए जाने का निर्णय लेते हुए प्रश्नगत नियमावली में संशोधन होने तक आयोग से दिनांक 29.09.2024 को निर्धारित प्रधानाचार्या, रा०३०का०/रा० बा०३० का० सीमित विभागीय परीक्षा- 2024 को स्थगित किए जाने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शासन की बड़ी कार्रवाई- हल्द्वानी में तैनात इस अधिकारी को किया निलंबित

अतः शासन के उक्त पत्र दिनांक 10 सितम्बर, 2024 के क्रम में प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, रा०३० का०/रा०बा० इ०का० सीमित विभागीय परीक्षा 2024 की दिनांक 29 सितम्बर, 2024 को निर्धारित परीक्षा स्थगित की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की कार्रवाई-एक और भ्रष्टाचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार