बड़ी खबर-भारी बारिश से रामनगर मे कोसी नदी का बड़ा जलस्तर,श्रद्धालुओं के लिए माँ गिरिजा गर्जिया मन्दिर बंद,देखिये video

ख़बर शेयर करें -

रामनगरcorbetthalchal.in क्षेत्र और पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है।वहीं भारी बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कोसी नदी मे स्थित रामनगर का प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। मंदिर के चारों ओर कोसी नदी का पानी विकराल रूप से बह रहा है। इसको देखते हुए मंदिर समिति और पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म, मुकदमा

दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। कोसी नदी में विकराल रूप से पानी बह रहा है। कोसी नदी में गर्जिया मंदिर परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया है। कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर समिति और मंदिर की पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं के लिए सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणा, पढ़े

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज पांडे ने बताया फिलहाल कोसी नदी में बाढ़ के हालात हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर को बंद किया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali