रामनगर-खेत में काम कर रहे किसान पर किया जानलेवा हमला

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-निकटवर्ती गांव में एक युवक ने खेत में काम कर रहे किसान पर किया जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। हमलावर युवक इससे पूर्व भी गांव में कई बार उत्पात मचा चुका है। किसान की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण कुमार पुत्र स्व. सेवाराम निवासी करनपुर ने बताया कि वह रात साढ़े आठ बजे ग्राम भवानीपुर स्थित अपने खेत में पानी लगाने के लिए गूल की थाक को सही कर रहा था। इसी बीच वहाँ पर राहुल उर्फ निक्कु पुत्र स्व. फूलचन्द निवासी ग्राम भवानीपुर ने आकर उस पर फावड़े से हमला करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-DM के निर्देश पर रामनगर के इस क्षेत्र मे नशा करने वालों को चिन्हित करने के लिए घर घर किया जाएगा सर्वे का आदेश जारी

इस हमले में उसके कन्धे की हड्डी में फ्रेक्चर के साथ ही माथे पर भी घाव हो गये। मौके पर मौजूद मेरे पड़ोसी दारा सिंह ने मुझे बचाकर मुझे मेरे घर पहुँचाया। यह पूरी घटना नजदीक के सीसीटीवी कैमरे में भी आ गयी है। राहुल इससे पहले ट्यूबवेल के फ्यूज भी तोड़ने के साथ ही गांव के कमल शर्मा की कार का शीशा तोड़कर दस हजार का हर्जाना कमल को दे चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंची जिलाधिकारी, अफसरों को दिए ये निर्देश

इस उत्पाती राहुल से उसे भविष्य में जान का खतरा बना हुआ है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।