देहरादून-(Weather) इन जिलों मे भारी बारिश की संभावना,इस इलाके मे बारिश शुरु

ख़बर शेयर करें -

Weather, uttarakhand weather, nainital weather, dehradun weather, weather
Uttarakhand weathet-राज्य में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मौसम का विभाग बदल हुआ है, वहीं राज्य के कई इलाकों में इस समय भी झमाझम बारिश का दौर जारी है।वही मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताये हैं। कहीं कहीं आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर मे मौसम येलो अलर्ट है मौसम का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर मे अभी भी झमाझम बारिश हो रही है।