weather, uttarakhand weather
देहरादून-(Weather) राज्य मे बारिश से राहत मिलने की संभावना दिखाई दे रही है, वहीं उत्तराखंड में मानसून की विदाई अंतिम चरण में है। विदाई से पहले प्रदेश के अनेक हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य मे आज मंगलवार 26 सितंबर को प्रदेश के तीन जनपदों पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है इन तीन जिलों में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अन्य जिलों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कहीं- कहीं रिमझिम बारिश के अलावा मौसम साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने की भी आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड की ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा,आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। देहरादून समेत कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने के आसार हैं। इस माह के अंत तक मौसम में कोई खास परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। वहीं, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मानसून विदा होने के आसार हैं।वहीं आज राज्य के तीन जनपदों पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है इन तीन जिलों में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अन्य जिलों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कहीं- कहीं रिमझिम बारिश के अलावा मौसम साफ रहेगा

