यमुनोत्री मार्ग पर हुए भूस्खलन में दो शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर सोमवार को हुए हादसे में अब तक की जानकारी के अनुसार मलबे से दो शव बरामद कर लिये गये है, जबकि एक अन्य घायल यात्री को मलबे से निकालकर पीएचसी जानकीचट्टी भेजा गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उत्तरकाशी जिला सूचना अधिकारी के अनुसार हादसे के वक्त क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी, इसके बावजूद पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। इससे यमुनोत्री की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मलबे की चपेट में कुछ यात्रियों के दबे होने की आशंका है। राहत-बचाव कार्य में एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) इस विभाग मे आउटससोर्स से होगी 1556 युवाओं की भर्ती

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने नौ कैंची बैंड के पास पैदल आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी है। यमुनोत्री की ओर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि मलबा हटाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितने लोग इसकी चपेट में आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक यात्री को मलबे से घायल अवस्था में निकालकर पीएचसी जानकीचट्टी में भर्ती कराया है। चिकित्सक डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि घायल यात्री की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।

जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या द्वारा स्मार्ट कंट्रोल रूम से घटना की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को प्रभावित स्थल पर तत्काल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार बचाने की कोशिश: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने कराया समझौता, एक घर में लौटी मुस्कान

जिला आपदा कंट्रोल रूम ने घटना स्थल से दो शव बरामद होने की पुष्टि की है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में और कितने लोग दबे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जैसे-जैसे मलबा हटाया जा रहा है, स्थिति स्पष्ट होती जा रही है।

Ad_RCHMCT