हल्द्वानीः बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम ने अब सख्त रुख अपनाया है। इस बार, नगर निगम ने एक और बड़ी कार्रवाई की, जो बनभूलपुरा क्षेत्र में की गई। हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट खुद जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की निगरानी की। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, और अवैध कब्जे तुरंत ध्वस्त कर दिए गए। इस अभियान की अगुवाई नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने की, और महापौर गजराज बिष्ट ने पहली बार व्यक्तिगत रूप से इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः होली पर्व और वीकेंड के लिए यातायात डायवर्जन प्लान जारी

बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर से स्थानीय निवासियों को चेतावनी दी और उनसे अपील की कि वे खुद अतिक्रमण हटा लें, क्योंकि इससे न केवल सार्वजनिक समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं, बल्कि उनके बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नहरों पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी

महापौर गजराज बिष्ट ने इस अभियान के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अतिक्रमण शहर की सुंदरता पर धब्बा है। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा कि वे हल्द्वानी को एक सुरक्षित, संगठित और विकसित शहर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी।