प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर  सैकड़ो शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया धरना,प्रदर्शन……………..

ख़बर शेयर करें -

राजकीय शिक्षक संघ  की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष विवेक पांडे जिला मंत्री नमिता पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने भीमताल सीईओ कार्यालय पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा संगठन इस भर्ती को निरस्त कर करके ही रहेगा हम भर्ती को निरस्त किए बिना आंदोलन से वापस नहीं आएंगे संगठन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सबको लगातार आंदोलन में सक्रिय रहने का  आवाहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंची जिलाधिकारी, अफसरों को दिए ये निर्देश

संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के साथ साथ मीना पलियाल की टीम  ने जन गीतों के माध्यम से वहां उपस्थित समुदाय शिक्षक समुदाय में लगातार उत्साह बनाए रखा ।श्री मठपाल ने कहा सरकार अगर सोचती है कि वह अपनी-अपने गलत नीतियों से हमको दबाव में दे लेगी तो यह पूरी तरह से उसकी गलतफहमी है ।

यह भी पढ़ें 👉  असम से फरार फौजी खटीमा में पकड़ा गया,बड़े पैमाने पर हथियार बरामद

हम किसी भी कीमत पर इस आंदोलन से वापस नहीं लौटेंगे उन्होंने जानकारी दी कि 9 सितंबर को देहरादून में पूरे उत्तराखंड के शिक्षक मंडलीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करेंगे, 10 सितंबर से इस एकमात्र मुद्दे पर क्रमिक अनशन शुरू हो जाएगा और 14 सितंबर से शिक्षा निदेशालय देहरादून में  आमरण अनशन शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर राजकुमार चौधरी प्रान्तीय उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट, प्रान्त संयुक्त मंत्री ,नवेन्दु मठपाल प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य डा.सोहन माजिला पूर्व महामंत्री डा. गोकुल मर्तोलिया
मंडल अध्यक्ष डा.दिनेश जोशी,जनपद कोषाध्यक्ष डा. कन्नू जोशी,पूर्व मंडल मंत्री रेखा धानिक जनपद संरक्षक,बालकृष्ण चंद,अनिल कड़ाकोटी,संजीव कुमार,सुरेंद्र लाल, कृष्णा  बिष्ट,ममता जोशी,हेमलता पांडे,कुलदीप जोशी,विनय नैनवाल त्रिलोक ब्रजवासी,भुवन चंद्र पांडेय,ललित फर्त्याल,हिमांशु पाण्डेय समेत सैंकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।