स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वन क्षेत्र में छोड़ा गया नर बाघ

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाघ को वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया है।

बताया जाता है कि 27 अक्टूबर को गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी की दीवा रेंज, धूमाकोट से एक नर बाघ को रेस्क्यू किया गया था। जिसे 28 अक्टूबर को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया गया। ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी ने बाघ का परीक्षण किया। इसके बाद रेडियो काॅलर लगाने के बाद उक्त नर बाघ को कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत कोर जोन में सुरक्षित छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सीएम धामी पहुंचे सिलक्यारा टनल,लिया रेस्क्यू ऑपरेशन जायजा,दिये निर्देश

इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक, डाॅ समीर सिन्हा, फील्ड डायरेक्टर कार्बेट टाइगर रिजर्व डाॅ धीरज पांडेय, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डाॅ दुष्यंत शर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी अमित कुमार ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ डाॅ शालिनी जोशी, वन क्षेत्राधिकारी ढेला संदीप गिरी, कालागढ नन्द किशोर रूबाली, डब्लू डब्लू एफ मिराज अनवर, वन आरक्षी अजित चैहान शामिल रहे।