वेटरंस डे दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने रामनगर के तीन पूर्व सैनिकों और एक वीर नारी को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in रामनगर

दिनांक 14 जनवरी 2025 को देहरादून में बाबा जसवंत सिंह मैदानी गढ़ी कैंट में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने भूतपूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) के अवसर पर उत्तराखंड के 9 पूर्व सैनिकों को एवं 17 वीर नारियों को सेना से सेवानिवृत्त होने के उपरांत उनकी निःस्वार्थ सेवा के क्षेत्र में सार्थक प्रयास एवं उत्तराखंड राज्य की प्रगति के लिए सराहनीय योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  अब खेलों की अग्रणी भूमि बन चुका है देवभूमि उत्तराखंडः अमित शाह

वेटरंस डे के इस समारोह में रामनगर के सूबेदार मेजर नवीन चन्द्र पोखरियाल, सीएचएम मंगल सिंह, हवलदार भुवन सिंह डंगवाल और श्रीमती सतेश्वरी रावत पत्नी नायक श्याम सिंह रावत को भी महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- उत्तराखंड में दो ट्रकों की भिड़ंत, आग में झुलसकर चालक की मौत

दिनांक 15 जनवरी 2025 को सैनिक विश्राम गृह लखनपुर में आयोजित एक समारोह में रामनगर के पूर्व सैनिकों ने इन सभी पुरुस्कार विजेताओं का फूल मालाओं से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति रामनगर के संरक्षक कैप्टन हरगोविंद पाण्डे, अध्यक्ष सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत, उपाध्यक्ष सूबेदार बालम सिंह डंगवाल, सूबेदार कैलाश चंद्र नैनवाल,ब्लाक प्रतिनिधि चन्द्र मोहन सिंह मनराल, सूबेदार राजेन्द्र सिंह, सूबेदार बालम सिंह बिष्ट, हवलदार अनिल राणा, हवलदार लोकमान सिंह रावत, हवलदार धन सिंह बोरा, भगवत सिंह चौहान, रविन्द्र डंगवाल, कुबेर सिंह अधिकारी, लगन प्रिंटर के सूरज शर्मा, नवीन सती सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति में सुधार, जानें सर्वेक्षण रिपोर्ट में महत्वपूर्ण आंकड़े

सूबेदार मेजर नवीन चन्द्र पोखरियाल
अध्यक्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग रामनगर एवं हेमपुर