उत्तराखंड में इस दिन होने वाली डीएलएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूवीएसपी) द्वारा 30 नवंबर को राज्यभर में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी यूवीएसपी सचिव विनोद सिमल्टी ने हाल ही में केंद्र व्यवस्थापकों और परीक्षा प्रभारियों के साथ बैठक के दौरान दी।

सचिव सिमल्टी ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उत्तराखंड के 29 शहरों के 225 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कुल 6,3501 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को  होटलों में ठहरने पर किराये में 25 प्रतिशत मिलेगी छूट- मुख्यमंत्री

साथ ही, यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है या उन्हें संबंधित कोई समस्या हो रही है, तो वे 28 और 29 नवंबर 2024 को अपने पहले चयनित परीक्षा शहर के नोडल केंद्र पर जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति, दो फोटो, एक फोटो पहचान पत्र और एक शपथ पत्र लेकर जाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा अपरिहार्य कारणों से टली, पढ़े update

बैठक के दौरान, सिमलाती ने परीक्षा के प्रमुख पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि नकल रहित और पारदर्शी परीक्षा आयोजित करना परिषद की प्रमुख जिम्मेदारी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali