रामनगर-200/-पैकेट के हिसाब से बेच रहा था गांजा, रामनगर पुलिस ने भारी मात्रा मे गांजे के पैकेटों के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस ने गांजा का व्यापार कर रहे व्यक्ति को भारी मात्रा मे गांजे के पैकेटो के साथ किया गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने गांजा का व्यापार कर रहे व्यक्ति को 58 गांजे के पैकेटो के साथ किया गिरफ्तार

मुख्यमन्त्री महोदय उत्तराखण्ड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी कोतवाली रामनगर मौ0 यूनुस के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.02.25 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त  मुजफ्फर अली  उर्फ पारे पुत्र अब्दुल वाहिद उम्र 45 वर्ष निवासी उटपड़ाव थाना रामनगर जनपद नैनीताल के घऱ में तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के घर से 58 पैकेट (786 ग्राम) अवैध  गांजे के बरामद हुये ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त के निर्देशः नैनी झील का जलस्तर गिरने की वैज्ञानिक जांच कर दें सर्वे रिपोर्ट

जिसके आधार पर मुजफ्पर अली उर्फ पारे उपरोक्त के विरुद्द थाना हाजा पर FIR NO 55/25 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट  पंजीकृत किया गया । अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं गांजे का काम लगभग एक साल से कर रहा हूँ घऱ के अन्दर से ही गांजे की 200/-  पैकेट के हिसाब से बैचता हूँ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- स्टंटबाजी करने वाले युवक को नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक, हुई चलानी कार्यवाही वाहन  सीज, video

अभियुक्त को मा0न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
गिरफ्तारी टीम
1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2. उ0नि0 राजकुमारी
3. हे0कानि नसीम अहमद
4. का0 संजय कुमार
5. म0कानि रेशु