चोरों ने तोड़ डाले बंद घर के ताले, हजारों की नगदी समेत  उड़ाया यह सामान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस लकीर की फकीर बनी हुई है। पुलिस का फोकस अपराधिक वारदातें रोकना नहीं अपितु घटना होने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर लगा हुआ है। पुलिस की इस नि‌ष्क्रियता का चोर जमकर फायदा उठा रहे हैं। इस बार भी चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी समेत माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) पुलिस ने किया प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, इस वजह से हुई थी हत्या

जानकारी के अनुसार आर के टेंट हाउस फेस 1 इंद्रा कालोनी कुसुमखेड़ा निवासी मोहन महतोलिया पुत्र देवी दत्त महतोलियां  का मकान है। 30 अगस्त को मोहन किसी कार्य से शहर से बाहर गया था। जब मोहन 9 सितंबर को वापस आया जैसे ही वह घर पहुंचा तो देखा कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं के लिए सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणा, पढ़े

जब मोहन  कमरे में दाखिल हुआ तो पाया कि अलमारी में रखे पचास हजार रूपए एक लेपटॉप सहित अन्य सामान गायब है। पीड़ित ने मामले की सूचना मुखानी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali