Uttarakhand Weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इस जिले मे घना कोहरा कोहरा छाए रहने की चेतावनी,पढ़िये मौसम अपड़ेट

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Haridwar weather Dehradun weather

Uttarakhand weather-राज्य मे हो रही ठंड को लेकर एक बार फिर मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तीन घंटे हरिद्वार जनपद में
अनेक भागो में मध्यम से घना कोहरा कोहरा छाए रहने की संभावना बताई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा 01 महिला को उसकी बच्ची संग एवम 01 बालिका को उ0प्र0 व ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी

दोपहर 12 बजे जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे 3 घंटे हरिद्वार जनपद मे कहीं-कहीं घना कोहरा होने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं कुछ भागो में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना बताई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गौशालाओं में आग लगने से सात पशुओं की मौत

प्रभाव-अधिक यात्रा समय मुश्किल/ड्राइविंग की स्थिति।कहीं कहीं सड़क यातायात टकराव।कुछ क्षेत्रों में हवाई अड्डों पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग / टेक ऑफ को प्रभावित कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  "नेकी की दीवार" का 41 वां पड़ाव………70 बच्चों को दिए गर्म स्वेटर, स्वेटर मिलने पर खिल उठे चेहरे

सलाह-अपनी यात्रा के निर्धारण के लिए एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के संपर्क में रहें।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali