Uttarakhand weather-इन जिलों मे झमाझम बारिश की संभावना,पढ़िये अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Weather, uttarakhand weather, dehradun weather, nainital weather

Uttarakhand weather:-राज्य में मौसम हर रोज बदल रहा है, कहीं इलाकों में बारिश तो कहीं इलाकों में मौसम शुष्क है वहीं मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के पांच जिलों के कुछ हिस्सों में आज तीव्र बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तीव्र बारिश होने की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) जारी की है। इसके अलावा आज राज्य के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ तथा बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तीव्र बारिश होने की संभावना तथा शेष जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/आंधी आने की संभावना है।Weather, uttarakhand weather, dehradun weather, nainital weather