रामनगर मे होटल व्यवसाई को जान से मारने की नियत से मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

होटल व्यवसाई के हमलावर पहुंचे पुलिस हिरासत में

रामनगर तीन दिन पूर्व एक होटल व्यवसाई पर जानलेवा हमला कर उसे घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। मामले में घायल हुए व्यक्ति की पत्नी अनकुल राजपूत पत्नी नवीन कुमार चौधरी निवासी पार्वती कुंज 2 पीरूमदारा ने आरोपियों के खिलाफ अपने पति पर जानलेवा हमला करने के प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 191 (2)/ 191 (3)/ 190/109 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना का अवलोकन करने के बाद मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर   लवप्रीत उर्फ लवी पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बच्चीनगर बैलपड़ाव थाना कालाढूंगी, विक्रम सिंह उर्फ विक्का पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा तथा गुरजीत उर्फ पारसी पुत्र मनजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा को मारपीट में प्रयुक्त दो डंडे व एक लोहे का पाटल तथा स्विफ्ट कार के साथ रेलवे मैदान ऊंटपड़ाव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की गई। हमलावरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई प्रथम मौ. यूनुस, एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, मुकेश नेगी, नसीम अहमद, संजय कुमार आदि शामिल रहे।