मानसून काल में आपदा से निपटने को प्रशासन मुस्तैद, कलसिया नाले में शुरू हुआ यह काम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर कलसिया नाले में सिंचाई विभाग द्वारा गुरुवार से चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है। बरसात के सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द जनरलाइजेशन के कार्य पूर्ण करने के सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- विवेचना में लापरवाही पर एसएसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड

गुरुवार को सिंचाई विभाग द्वारा काठगोदाम कलसिया नाले में जेसीबी द्वारा चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है। गत वर्ष की तरह मूसलाधार बरसात में किसी प्रकार की क्षति न हो इसको देखते हुए इस वर्ष मानसून से पूर्व ही जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग को नहरो व नालों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस को बड़ी सफलता- पहाड़ से लाई गई लाखों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

 इसके अलावा पिछली बार आए कलसिया नाले में बड़े-बड़े बोल्डर व फ्लड हटाने के लिए चैनेलाइजेशन का कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। जिसे सिंचाई विभाग ने गुरुवार से प्रारंभ कर दिया है। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द चैनेलाइजेशन के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गएहैं।