भारत विकास परिषद् उत्तराखंड (पूर्व)प्रांत का प्रांतीय स्थापना दिवस समारोह 2024 सानंद सम्पन्न हुआ। रामनगर शाखा के स्नेहिल आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हुण्डीवाल गार्डन रामनगर के वातानुकूलित सभागार में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रोन्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर वन्देमातरम् गायन के साथ किया गया।
बाहर से आए 18 शाखाओं के 244 दायित्वधारियों एवं रामनगर शाखा परिवार के 100 से अधिक सदस्यों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
श्री सुनील खेड़ा जी(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) डा.तरुण शर्मा जी (क्षेत्रीय अध्यक्ष NCR-1), साध्वी ऋतु भारती जी, साध्वी उमा भारती जी, स्वामी उमेशानंद जी, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, श्री भगवान सहाय अग्रवाल जी(क्षेत्रीय संरक्षक), श्री नरेन्द्र अरोरा जी(क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव), श्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता जी(क्षेत्रीय सचिव), श्रीमती पाला मेहता जी (क्षेत्रीय सचिव), श्री प्रमोद जी (क्षेत्रीय सचिव), श्री नरेश कंसल जी(प्रांतीय अध्यक्ष), श्री दीपक अरोरा जी(प्रांतीय वित्त सचिव), श्रीमती गीतू केसरवानी जी(प्रांतीय महिला संयोजिका), श्री अमन अग्रवाल जी(शाखा अध्यक्ष) , अनुज हुण्डीवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में रामनगर, हल्द्वानी, काठगोदाम, विवेकानंद, वीर सावरकर और लालकुआं शाखा की महिला सदस्यों ने सांस्कृतिक तथा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में परिषद् परिवार के मेधावी व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी तथा वैवाहिक रजत जयंती वाले युगलों को सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन श्री सुलभ बंसल(शाखा सचिव), श्रीमती पारुल गुप्ता(प्रांतीय संयोजिका), श्री हरीश शर्मा(प्रांतीय महासचिव) द्वारा किया गया। प्रान्तीय ग्राम विकास संयोजक कमल किशोर सिंघल,रामनगर शाखा के सचिव सुलभ बंसल, कोषाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष ( सम्पर्क ) विकास अग्रवाल, नेत्रदान संकल्प प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, उपसचिव नितिन अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती प्रिया अग्रवाल, सभी पदाधिकारियों, सभी सदस्यों और सदस्याओं के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।