बिग ब्रेकिंग-श्रद्धालुओं की भीड़ में चैन स्नैचिंग का हुआ पर्दाफाश — नैनीताल पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन स्नैचरों को किया गिरफ्तार, चोरी की चैन व मंगलसूत्र बरामद

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalनैनीताल, 22 मई 2025— श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों पर एसओजी और थाना मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने पति-पत्नी समेत तीन शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो चैन और एक मंगलसूत्र बरामद किया है।


घटना का विवरण:
दिनांक 20 मई 2025 को बसंती देवी निवासी विला प्रियदर्शनी विहार, विठौरिया न. 1, थाना मुखानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात महिलाओं द्वारा उनकी सोने की चैन और अन्य दो-तीन महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिए गए हैं। इस पर थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 122/25 धारा 304 बी.एस.एस. दर्ज की गई, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के निर्देश: कैंची धाम के लिए बने स्थायी ढांचा, भीड़ नियंत्रण होगा सख्त


पुलिस कार्रवाई:
SSP नैनीताल श्री प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम के गठन के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी व एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर के नेतृत्व में टीम बनाई गई। CCTV फुटेज की मदद से तीन संदिग्ध महिलाओं और एक वाहन (DL 01 ZC 9704) की पहचान की गई। लगातार प्रयासों के बाद 22 मई को गुसाईपुर तिराहे के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) निजी वाहन में विधायक लिख बोर्ड, बजा रहे थे हूटर……….वाहन सवार युवकों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी की चालानी कार्यवाही


गिरफ्तार आरोपी:
• मयूरी पत्नी सुशील कुमार, निवासी 16/368, कल्याणपुरी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 34 वर्ष
• संतोष पत्नी अनिल, निवासी 12/253, कल्याणपुरी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 48 वर्ष
• सुशील कुमार पुत्र जगदीश, निवासी 16/368, कल्याणपुरी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 35 वर्ष
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से चोरी की गई 2 सोने की चैन, 1 मंगलसूत्र और एक स्विफ्ट कार (DL 01 ZC 9704) बरामद की गई।


आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि:
गिरफ्तार मयूरी और सुशील कुमार आपस में पति-पत्नी हैं। दोनों पूर्व में हिमाचल प्रदेश के थाना कालाअम्ब, जिला सिरमौर से वर्ष 2022 में भी चैन स्नैचिंग के आरोप में जेल जा चुके हैं। इनकी एक और साथी भावना पत्नी चंद्रकांत, निवासी कल्याणी, पूर्वी दिल्ली (उम्र 35 वर्ष) फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भयानक सड़क हादसा, बस ने मारी टक्कर, महिला की मौत


पुलिस टीम को मिला इनाम:
एसएसपी नैनीताल श्री प्रह्लाद मीणा ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की है।


पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:
• उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी)
• उ0नि0 संजीत राठौर (प्रभारी एसओजी)
• उ0नि0 मनोज अधिकारी (प्रभारी चौकी लामाचौड़)
• हे0कानि0 ललित कुमार, कानि0 संतोष बिष्ट, अरविंद, बलवंत बिष्ट, रविन्द्र खाती, अनूप तिवारी
• म0का0 सुनीता चन्द्र

Ad_RCHMCT