National Park Corbet National Park Corbett Tiger Reserve
रामनगर-दिनांक 23.11.2023 को तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के किशनपुर रेंज के किशनपुर उत्तरी बीट कक्ष सं० 1 प्लाट सं०-02 से रेस्क्यू कर लाये गये घायल मादा बाघ जिसे उपचार हेतु ढेला रेंज स्थित रेस्क्यू सेण्टर में लाया गया था। मादा बाघ काफी मात्रा में घायल अवस्था में था जिसका उपचार डा० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा किया जा रहा था की आज दिनाँक 09.12.2023 को मृत्यु हो गयी।
मृत मादा बाघ का पोस्टमार्टम दिनांक 09.12.2023 को रेस्क्यू सेण्टर, ढेला में नियमानुसार पशु चिकित्साधिकारियों 1. डॉ0 दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा 2. डॉ० तरुण कुमार वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, रानीबाग रेस्क्यू सैन्टर, का पैनल गठित कर कराया गया। तत्पश्चात् दिगन्ध नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व; डॉ० शालिनी जोशी,
उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़; अजय कुमार ध्यानी, वन क्षेत्राधिकारी ढेला, कुन्दन सिंह खाती, सेवानिवृत्त उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य; परमदीप रावत प्रतिनिधि विश्व प्रकृति निधि; चन्द्र शेखर सुयाल प्रतिनिधि दि कार्बेट फाउण्डेशन; सिध्दार्थ रावत वन दरोगा,असलम खान वन आरक्षी, ढेला रेंज व अन्य स्टाफ की उपस्थित में शव का मौका पंचनामा तैयार कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष शव को एन०टी०सी०ए० के मानकों के अनुसार समस्त अंगों सहित मौके पर ही जलाकर नष्ट कर दिया गया।