बड़ी खबर-एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड /साईबर क्राईम द्वारा बिहार से चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवा पर पूरे भारत में ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड /साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा गैर राज्य बिहार के नवादा जिले से चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवा के नाम पर पूरे भारत में ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना को पीओएस मशीन के साथ किया गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स ने चार धाम हेली सेवा से जुड़ी 41 फर्जी वेबसाइटों को भी ब्लॉक कर भारत में सेकड़ो लोगों को आस्था से जुड़ी साईबर ढगी होने से बचाया

साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून की डाटा विश्लेषण में सहायता भारत सरकार के गृह मंत्रालय के I4C ने करी

आइए जानते हैं कि साइबर अपराधी साइबर अपराध के दौरान पीओएस मशीन का इस्तेमाल कैसे करते हैं

वर्तमान समय में उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम यात्रा प्रचलित है, जिस कारण विभिन्न राज्यों से श्रधालुओं द्वारा श्री केदानाथ धाम दर्शन हेतु हैलीकॉप्टर सेवा प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन टिकट बुक करवाये जा रहे है। साईबर अपराधियों द्वारा भी साईबर अपराध करने हेतु समय के साथ-साथ धोखाधड़ी करने हेतु नये-नये तरीके अपनायें जाते रहे हैं व चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवा ऑनलाईन टिकट बुकिंग के नाम पर भी देश के विभिन्न राज्यों से हैली सेवा टिकट ऑनलाईन बुक करवाने वालों के साथ भी साईबर ठगी की जा रही है।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशो के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्त कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है। उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की ईमेल ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर उत्तराखण्ड राज्य के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से पीड़ितों द्वारा हैली सेवा बुकिंग के नाम पर उनके साथ हुयी धोखाधड़ी के संबंध में ई-मेल प्राप्त हुयी हैं, जिस के आधार पर एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

सभी शिकायतों की प्रारंभिक जांच सब इंस्पेक्टर आशीष गुसाईं द्वारा की गई जिन्होंने हेली धोखाधड़ी की सभी शिकायतें एकत्र कीं। उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ एक जिम्मेदार लोक सेवक के रूप में सार्वजनिक सुरक्षा और सद्भावना के लिए एफआईआर दर्ज की। सब इंस्पेक्टर आशीष ने पूरे भारत में सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए 41 वेबसाइटें भी ब्लॉक करवा दीं। इस प्रक्रिया में,गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न शिकायतों के तकनीकी विश्लेषण (डाटा विश्लेषण) में उन्हें I4C (डॉक्टर दीपक द्विवेदी, रूशी मेहता, आशीष भारद्वाज, रूपाली दत्ता और सब्बीर) की टीम द्वारा सहायता प्रदान की गई। उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और रोकने के लिए संयुक्त प्रयासों के लिए सीईओ राजेश कुमार महोदय के नेतृत्व में गृह मंत्रालय (I4C टीम) के प्रति आभार व्यक्त किया

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता मामले में कांग्रेस के आरोप दुर्भावनापूर्ण और दिवंगत आत्मा का अपमान: भट्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में अभियोग का सफल निस्तारण हेतु पुलिस टीम गठित की गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्रमोहन सिंह से सफल अनावरण हेतु प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयासों से साक्ष्य एकत्रित करते हुये इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया था व विवेचना के दौरान हैली सेवा के नाम पर देश भर में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों 1. सन्नी राज पुत्र उमेश दास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार 2.बॉबी रविदास पुत्र उमेश दास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार को गैर राज्य बिहार के जिला शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया था।

उच्चअधिकारीगण से प्राप्त दिशा निर्देशों का पलान करते हुए पुलिस टीम द्वारा गिरोह के एक मुख्य सरगना नीरज कुमार पुत्र अवधेश प्रसाद निवासी ग्राम पोक्सी, पो0आ0 केसोरी, थाना पकरीबरवां, जनपद नवादा, बिहार को भी बिहार के जनपद नवादा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।जिसके द्वारा विभिन्न फर्जी वेबसाईट्स बनाकर, मोबाईल नम्बरों, मोबाईल हैण्डसैटों व बैंक खातों का प्रयोग कर स्वयं को पवनहंस हैली सर्विस का कर्मचारी दर्शाकर, पीड़ितों के व्हट्सएप पर सम्पर्क स्थापित कर पवनहंस हैली सर्विस के कर्मचारी बनकर फर्जी आई0डी0 भेजकर शिकायतकर्ता श्रीमती श्रीकोटी कल्याणी पत्नी श्री जगदेश्वर रॉव निवासी नारसीपट्नम, जिला अंकापल्ली, आंध्रा प्रदेश, मोबाईल नम्बर 9000481454 से दिनांक 19.04.2023 को चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवा टिकट बुकिंग हेतु फर्जी वेबसाईट https://pawanhanshtravels.in का प्रयोग कर एवं शिकायतकर्ता के मोबाईल नम्बर पर व्हट्सएप्प नम्बर 8981010441 से चैट कर स्वयं को पवनहंस हैली सर्विस का कर्मचारी बताकर श्रीमती श्रीकोटी से आधार कार्ड व अन्य विवरण प्राप्त कर उनसे एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 50100605798433 पर फाटा से हैली सेवा के माध्यम से केदारनाथ जाने के लिए पैसा स्थानान्तरित करवा कर धोखाधड़ी की गई थी।

एक अन्य शिकायतकर्ता अशोक प्रजापति पुत्र शान्तिलाल निवासी ए33, निकट कैडिला ब्रिज, अहम्दाबाद, गुजरात मोबाईल नम्बर 9898000561 से केदारनाथ यात्रा के नाम पर अभियुक्त द्वारा स्वयं को पवन हंस हैली सर्विस का प्रतिनिधी बताकर बात की गई थी। उसके द्वारा व्हट्सएप्प पर भी अपनी कम्पनी की वेबसाईट का नाम https://pawanhanshtravels.in व ईमेल info@pawanhansheliticket.in भेजी गई व दिनांक 19.04.2023 को शिकायकर्ता से 11 लोगों का हैली सेवा

टिकट बुक करवाने के लिए 77,000/- एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 50100605798433 में स्थानान्तरित करवा लिये व शिकायर्ता के बार-बार कॉल करने पर भी कोई सम्पर्क नहीं किया गया था। अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता राजेन्द्र महाजन निवासी ग्राम गुमहारविन, हमीरपुर रोड़, हिमाचल प्रदेश मोबाईल नम्बर 9418671190 से भी हैली सेवा के नाम पर दिनांक 25.04.2023 को रू 33,000/- संदिग्ध बैंक खातों में स्थानान्तरित करवाये गये। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(हल्द्वानी) विजिलेंस ने सहायक अभियन्ता को 10,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरे भारत में हैली सेवा के नाम पर अपराध करने के लिए अलग-अलग मोबाईल फोन, सिमकार्डो व बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। अभियुक्त से बरामद उपकरणों का प्रयोग कर पूरे भारत में कई पीड़ितों से हैली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी की गई है। अभियुक्त ने प्रतिरूपण, फिशिंग, फर्जी हैली सेवा कम्पनियों के अधिकारी बनकर और पहचान की चोरी के जरिए पूरे भारत में लोगों को ठगा है।

अपराध का तरीकाः-अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी आई0डी0 पर मोबाईल हैण्डसेट व सिमकार्ड प्राप्त कर हैली सेवा कम्पनियों की फर्जी आई0डी0 बनाकर हैली सेवा कम्पनियों के नाम से वेबसाईट्स बनावा कर हैली सेवा टिकट की ऑनलाईन बुकिंग हेतु अपने मोबाईल नम्बर को व्हट्सएप्प एपीआई के जरिये उस वेबसाईट से कनेक्ट कर देते है। पीड़ितों द्वारा हैली सेवा टिकट की ऑनलाईन बुकिंग हेतु उक्त वेबसाईट पर विजिट करने पर व क्लिक करने पर अभियुक्त के व्हट्सएप्प से सम्पर्क हो जाता है, जिस पर अभियुक्त द्वारा पीड़ितों को हैली सेवा कम्पनियों की फर्जी आई0डी0 भेजकर टिकट बुकिंग हेतु विश्वास दिलाकर अभियुक्त द्वारा प्रयोग किये जा रहें फर्जी बैंक खातों में पैसा डलवा कर धोखाधड़ी की जाती है। अभियुक्त द्वारा विभिन्न मोबाईल हैण्डसेट, सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है। कुछ पिडितों से एक मोबाईल फोन, सिम कार्ड व बैंक खाते का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के बाद इनके द्वारा नये सिम, मोबाईल हैण्डसैट व बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है।

गिरफ्तार आरोपी फर्जी हेली वेबसाइट बनाने का मास्टरमाइंड था- https://pawanhanshtravels.in, https://irtcyatraheli.in/, https://kedarnathhelipadticket.in, https://pawanhanstickets.in/

साइबर अपराधी अपराध के दौरान पीओएस मशीनों का उपयोग कैसे करते हैं?
इस मामले में साइबर अपराधी ने FINO पेमेंट बैंक POS मशीन का इस्तेमाल किया है.अपराधी फिनो मित्रा ऐप इंस्टॉल करता है और फिर किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को पीओएस मशीन से स्वाइप कर लेता है. पैसा तुरंत फिनो पेमेंट बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है। उनके अपराधी से आगे विभिन्न बैंक खातों में स्थानांतरण और अंत में एटीएम निकासी। पूरी प्रक्रिया में केवल कुछ मिनट लगते हैं।

पूर्व से गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. सन्नी राज पुत्र उमेश दास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार।
  2. बॉबी रविदास पुत्र उमेश दास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आयीं 41 ऑनलाईन हैली सेवा टिकट बुकिंग करने हेतु साईबर ठगों द्वारा प्रयोग की जा रहीं फर्जी वेबसाईट्स को बंद करवाया गया है जिनके पीछे मुख्य सरगाना का हाथ था।
1- https://www.helicopterticketbooking.in/
2- https://radheheliservices.online
3- https://kedarnathticketbooking.co.in/
4- https://heliyatrairtc.co.in/
5- https://kedarnathtravel.in/
6- https://instanthelibooking.in
7- https://kedarnathticketbooking.in/
8- https://kedarnathheliticketbooking.in/
9- https://helicopterticketbooking.co.in/
10- https://indiavisittravels.in/
11- https://tourpackage.info
12- https://heliticketbooking.online
13- http://vaisnoheliservice.com/
14- https://helichardham.in/
15- https://irtcyatraheli.in/
16- http://katraheliservice.com/
17- https://helipadticket.in
18- https://www.aonehelicopters.site/
19- https://vaishanotravel.com/
20- http://vaishnotourist.com/
21- https://kedarnathhelijounery.in/
22- https://wavetravels.in/
23- https://takeuptrip.com
24- https://www.onlinehelicopterticketbooking.online
25- https://kedarnath-dham.heliindia.in/
26- https://www.chardhamhelicoptertours.in
27- https://maavaishnodevitourstravel.in
28- https://kedarnathheliticket.in/
29- https://chardhamtravelticket.in/
30- https://onlinehelicopterticketbooking.com/
31- https://flytopeak.com
32- https://flighter.online
33- https://katrahillsservice.live/
34- http://kedarnathhelipadticket.in/
35- https://devbhumiyatra.in
36- https://helicopterbooking.org/
37- https://tourchardham.in/
38- http://www.uttrakhandheliservicesbooking.online/
39- http://www.yatradham.com/
40- https://kedarnathdham.heliindia.in/
41- https://devbhumiyatra.in

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. नीरज कुमार पुत्र अवधेश प्रसाद निवासी ग्राम पोक्सी, पो0आ0 केसोरी, थाना पकरीबरवां, जनपद नवादा, बिहार।

अभियुक्त से बरामदगीः-

  1. मोबाईल फोन 09 अद्द
  2. टैब 01 अदद
  3. मोबाईल सिम 05 अद्द विभिन्न कम्पनी
  4. फर्जी मोहर 01 अद्द
  5. एटीएम कार्ड 09 अद्द विभिन्न बैंकों के
  6. पैन कार्ड 02 अद्द
  7. आधार कार्ड 04 अद्द
  8. बैंक पासबुक 03 अद्द विभिन्न बैंकों की
  9. ब्लैंक चैक बुक
  10. एटीएम कार्ड स्वैप मशीन (POS machine)
  11. रजिस्टर 01 अद्द

नोट- गिरफ्तार अभियुक्त के पास 04 आधार कार्ड है जिसमें 01 आधार कार्ड अलग-अलग नाम व पते का भी है।

पुलिस टीमः-
1- निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल
2- उ0नि0 कुलदीप टम्टा
3- अ0उ0नि0 मुकेश पाल
4- अ0उ0नि0 मनोज बेनीवाल
5- कानि0 सोहन बडोनी
6- कानि0 अनिल कुमार
7- कानि0 प्रमोद
8- कानि0 मोहन असवाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण ने बताया कि एक समर्पित टीम इस मामले को देख रही है जहां विवेचक देवेन्द्र नबियाल जल्द ही इस गिरोह के और सदस्यों को गिरफ्तार करेंगे। स्पेशल टास्क फोर्स ऐसे साइबर अपराधियों को स्पष्ट संदेश देने के लिए प्रतिबद्ध है कि उन्हें बख्शा नहीं जायेगा और जेल भेजा जायेगा| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड महोदय ने जनता से अपील की है कि चारधाम यात्रा के लिए हैली सेवा ऑनलाईन टिकट बुकिंग हेतु किसी भी फर्जी हैली सेवा टिकट बुकिंग वेबसाईट, मोबाईल नम्बर, लिंक आदि का प्रयोग ना करें। हैली सेवा बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाईट https://heliyatra.irctc.co.in का ही प्रयोग करें।

किसी भी प्रकार के ऑनलाईन शॉपिंग/पेमैन्ट करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें । इसके अतिरिक्त गिरफ्तारी के साथ-साथ साईबर पुलिस द्वारा जन जागरुकता हेतु अभियान के अन्तर्गत हैलीसेवा वीडियो साइबर पेज पर प्रेषित किया गया है।