बड़ी खबर-(उत्तराखंड) इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को लेकर डीएम ने दिया बड़ा आदेश, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

आदेश अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं.-2036/ 3-सी दिनांक 18-11-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी.-56 क्वारब पुल के पास हिल साईड की ओर लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलबा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई में सड़क घस रही है व भाग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नहीं रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  वर्दी पहन सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट करना महिला को पड़ा महंगा, मुकदमा

अतः अल्मोड़ा-क्यारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी.-56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन / सड़क घसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 19-11-2024 से दिनांक 25-11-2024 की रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) धामी कैबिनेट द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े विस्तार से

अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109

रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक

1- उपरोक्त निर्देशों में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। आदेशों की अवेहलना को गम्भीरता से लिया जायेगा तथा प्रतिबन्धित समय पर सड़क दुर्घटना एवं वाहन संचालन हेतु सम्बन्धित चौकी / थाना के प्रभारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा अपरिहार्य कारणों से टली, पढ़े update

2- एम्बुलेंस/क्रेन एवं अन्य आवश्यकीय सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहन उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें। 3

– उपरोक्त के अतिरिक्त यदि किसी अन्य वाहन के प्रतिबन्धित अवधि में यातायात की अपरिहार्यता हो तो क्षेत्र के सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / पुलिस क्षेत्राधिकारी निर्णय लेने हेतु अधिकृत होगें। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali