अल्मोड़ा। सवारियों से भरी रोडवेज बस के चितई के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए। इससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े से पेड़ से टकरा कर रूक गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही रोडवेज की बस संख्या यूके07पीए-3226 अल्मोड़ा से आगे चितई में कालीधार मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई। यह देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस बीच बस एकाएक पेड़ से टकरा कर रूक गई। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
बताया जाता है कि बस में 20 यात्री सवार थे। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। कुल मिलाकर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।