दीजिए बधाई-39वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रामनगर की बेटी गायत्री रौतेला का चयन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रामनगर की बेटी गायत्री रौतेला का चयन 39वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु हुआ है। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 39वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल बालक व बालिका चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्टेडियम में किया जाएगा जहां गायत्री 28नवम्बर से बालिका वर्ग में प्रतिभाग करेंगी। बता दें रामनगर निवासी गायत्री रौतेला एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज में कक्षा दस की होनहार छात्रा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आयुक्त ने पेयजल और सीवर कार्यों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

गायत्री रौतेला के पिता पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग में प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत हैं। माता उमा रौतेला गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि गायत्री ने नेशनल चैंपियनशिप हेतु राजस्थान कोटा में आयोजित प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया है।

यह भी पढ़ें 👉  लापता किशोरी ने सहेली और दोस्तों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

गायत्री शुरू से ही बास्केटबॉल की एक शानदार खिलाड़ी हैं जिसने विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में मेडल अर्जित किए हैं।हाल ही में रामनगर महाविद्यालय में आयोजित महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच में विजयी टीम की कप्तान रही।

इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में गायत्री के  गुरूजन,परिजन एवं रामनगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे, चीफ प्रॉक्टर प्रो.एस.एस. मौर्या,प्रो.जे.एस.नेगी, क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्रा व डॉ.डी.एन.जोशी आदि शामिल हैं। सभी ने गायत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गायत्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,गुरुजनों एवं कोच संजय रावत व मयंक को दिया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali