हल्द्वानीः ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई: 322 के हुए चालान

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 322 वाहनों के चालान किए गए। यह अभियान विशेष रूप से यात्री वाहनों (बसों, टैक्सियों) की चेकिंग पर केंद्रित था, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जनहानि को रोकना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था।

एसपी ट्रैफिक/क्राइम नैनीताल हरबंस सिंह, के पर्यवेक्षण में यह अभियान 10 नवंबर 2024 से 15 दिनों तक चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, और इसमें विभिन्न प्रकार के वाहनों को शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लापता किशोरी ने सहेली और दोस्तों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

अभियान के दौरान हुई पुलिस कार्यवाही में प्रमुख आंकड़े:

कुल चालान: 322 बसों के चालान: 33 (1 बस सीज की गई) कार/टैक्सी/मैक्स के चालान: 289 (5 वाहनों को सीज किया गया)

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे न्यूज-कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, रामनगर, लालकुआं, काठगोदाम सहित इन स्टेशनों से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगीं निरस्त

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि की रोकथाम करना है। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेण्डर, पढ़े

नैनीताल पुलिस ने सभी वाहन संचालकों को चेतावनी दी है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। यदि कोई यात्री वाहन लापरवाही से सड़क दुर्घटना का कारण बनता है या उसमें जनहानि होती है, तो संबंधित वाहन मालिक और चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali