हल्द्वानी पकड़ा गया महिला को शिकार बनाने वाला गुलदार, लोग हुए सकुशल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के समीपवर्ती रानीबाग के मोरा दोगड़ा क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला पर हमला करने वाला गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। लंबे समय से लोगों में दहशत फैलाने वाला यह गुलदार देर रात शिकार की तलाश में निकला था, तभी वन विभाग द्वारा लगाए गए जाल में फंस गया। गुलदार के पकड़ में आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें 👉  करोड़ों की ज़मीन धोखाधड़ी, बाप-बेटे ने खेला फर्जीवाड़े का खेल, गिरफ्तार

वन विभाग की टीम ने गुलदार को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में स्थानांतरित कर दिया है, जहां उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि गुलदार का मेडिकल परीक्षण चल रहा है, जिससे यह पुष्टि हो सके कि यह वही गुलदार है जिसने महिला पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गड़बड़ी पर प्रशासन सख्त, दो  अधिकारी निलंबित

रेंजर मुकुल चंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार नर है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि उसे “आदमखोर” घोषित किया जाए या नहीं। फिलहाल गुलदार को सुरक्षित रखा गया है और वन विभाग उसकी पूरी जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित

गुलदार के पकड़ में आने से ग्रामीणों को तो राहत मिली है, लेकिन उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि इस प्रकार की घटनाओं को दोबारा रोकने के लिए स्थायी और प्रभावी कदम उठाए जाएं।

Ad_RCHMCT