रूड़की। टप्पेबाजों ने एक महिला को सम्मोहित करके उसके दो तोले के कुण्डल व नगदी उड़ा ली। पीड़िता ने इस बाबत पुलिस को तहरीर दी है। उक्त मामला कोतवाली गंगनहर अन्तर्गत मौहल्ला रामनगर का है।
घटना के बारे में कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय पत्रकार शशि सैनी की पत्नी गीता सैनी सामान खरीदने के लिये रामनगर बाजार जा रही थी। रास्तें में उसे दो युवक मिले। जिन्होंने गीता सैनी से किसी युवक का पता पूछा।
इसके पश्चात दोनों युवकों ने गीता सैनी को सम्मोहित कर उसके सोने के दोनों कुण्डल व एक हजार रूपये की नगदी उससे ले ली और फरार हो गये। पुलिस द्वारा टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।