उत्तराखंड: शराब के नशे में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। के रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और उसे फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मजार ध्वस्तीकरण मामले में हाईकोर्ट का हस्तक्षेप, जांच रिपोर्ट 24 घंटे में देने का आदेश

घटना देर रात की है, जब इरशाद नामक व्यक्ति शराब पीकर घर लौटा था। दोनों के बीच पहले से ही दहेज को लेकर विवाद चल रहा था, और शनिवार की शाम फिर से विवाद हुआ। आरोप है कि इरशाद ने अपनी पत्नी इसराना को बुरी तरह पीटा और उसका सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) प्रदेश के सभी विद्यालयों में इसी सत्र से बैगलेस-डे लागू, नोडल अधिकारी नामित

मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से इरशाद अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता आ रहा था। पुलिस थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।