भीमताल/नैनीताल-जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून द्वारा सुरक्षा कर्मिक/सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली एवं एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर परीक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड रामनगर में दिनांक 21 अगस्त से 22 अगस्त 2024 तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड कोटाबाग में 23 व 24 अगस्त, विकास खण्ड हल्द्वानी में 27 व 28 अगस्त, विकास खण्ड भीमताल में 29 व 30 अगस्त, विकास खण्ड बेतालघाट में 31 अगस्त व 01 सितम्बर, विकास खण्ड रामगढ में 02 व 3 सितम्बर, विकास खण्ड धारी में 4 व 5 सितम्बर तथा विकास खण्ड ओखलकाण्डा में 06 व 7 सितम्बर 2024 को शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने जनपद के सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि इस शिविर में उक्त तिथि अनुसार अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।